कोरोना देश में अब तक 6 हजार 284 केस: रेलवे ने 2 हजार 500 डॉक्टर और 35 हजार पैरामेडिकल स्टाफ तैनात किया, 5 हजार कोच आइसोलेशन यूनिट में बदले

पटना रेलवे स्टेशन पर रेलवे कोचों को आइसोलेशन वॉर्ड में तब्दील करने का काम तेजी से चल रहा है।


नई दिल्ली. कोरोनावायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या 6 हजार 284 हो गई है। आज 319 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें से गुजरात में 55, राजस्थान में 30, उत्तरप्रदेश में 19, मध्यप्रदेश में 14 और बिहार में 11 मरीज बढ़े। इनके अलावा कर्नाटक में 10, झारखंड में 9, पंजाब में 8, मध्यप्रदेश में 5, पश्चिम बंगाल में 4, ओडिशा में 2, जबकि हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 1-1 मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह बताया कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 734 हो गई है। इनमें से 473 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 166 की मौत हो चुकी है।


- सरकार की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को बाताया गया कि रेलवे ने 2 हजार 500 डॉक्टर और 35 हजार पैरामेडिक कर्मचारियों को नियुक्त किया है। रेलवे की 586 स्वास्थ्य इकाइयों, 45 सब डिविजन अस्पताल, 56 डिविजनल अस्पताल, 8 प्रोडक्शन यूनिट और 16 जोनल हॉस्पिटल भी लगातार संक्रमण रोकने के लिए काम कर रहे हैं।


-हाइड्रोक्लोरोक्वीन केवल पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर को दिया जा रहा है। ऐसे लोगों को दिया जा रहा है जो संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए हैं। इसे अगर हाइपर टेंशन के मरीजों को दिया जाएगा तो उन्हें दिल का दौरा पड़ सकता है। सरकार इसकी कमी नहीं होने देगी।
- मंत्रीसमूह की बैठक में कोरोनावायरस के इलाज के लिए विशेष अस्पताल बनाने, साथ ही पीपीई और अन्य जरूरी चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। पीपीई की सप्लाई मिलनी शुरू हो गई है। 
-फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एनजीओ-चैरिटेबल सोसाइटी की मदद से राशन आपूर्ति कर रहा है। हर जिले में अच्छा काम हो रहा है। जिला स्तर पर 90 हजार लोगों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है। नीड ऑन व्हील्स की मदद से जिला प्रशासन जरूरी सामान की आपूर्ति कर रहा है।  
- गृह मंत्रालय ने कहा- जो लोग लॉकडाउन की वजह से फंसे है उनकी मदद के लिए राज्य सरकारें कई कदम उठा रही हैं। उन्हें ऐप की मदद से चिह्नित किया जा रहा है। कैंप लगाकर रहने और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। 


- महाराष्ट्र, संक्रमित 1297: राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 162 नए मामले सामने आए। इनमें से मुंबई में ही 152 मरीज मिले। शहर के 381 इलाकों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। यहां आम लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है।


-मध्यप्रदेश, संक्रमित- 405: गुरुवार को 13 नए मामले सामने आए। इनमें से भोपाल में 8, खंडवा में 4 और धार में 1 मरीज मिला है। कुल संक्रमितों में से इंदौर में 213, भोपाल में 95, मुरैना में 13, उज्जैन में 15, खरगोन में 12, बड़वानी में 14, जबलपुर में 9, ग्वालियर में 6, इटारसी में 6, छिंदवाड़ा में 4, खंडवा में 5, देवास में 3, शिवपुरी-विदिशा में 2-2, जबकि धार, बैतूल, श्योपुर, रायसेन, रतलाम में एक-एक मरीज हैं।
-राजस्थान, संक्रमित 430: राज्य में में गुरुवार को 47 नए मामले सामने आए। इनमें से जयपुर में 11, झुंझुनूं, झालावाड़ और टोंक में 7-7, जैसलमेर में 5, जोधपुर में 3, बांसवाड़ा में 2 और बाड़मेर में 1 मरीज मिला है। भीलवाड़ा में संक्रमण सामुदायिक स्तर पर फैलने की आशंका थी, लेकिन अब यहां स्थिति नियंत्रण में है। जिले में कोरोना संक्रमण के 27 मरीज हैं।
-उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 387: बुधवार रात से गुरुवार के बीच यहां 27 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से आगरा में 19, लखनऊ में 4, सीतापुर 2 और हरदोई 1 मरीज मिला है। उधर, राज्य सरकार ने 15 जिलों के 100 से ज्यादा कोरोना हॉट स्पॉट में टोटल लॉकडाउन कर दिया है। हॉट स्पॉट वे इलाके हैं, जहां संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले मिले हैं। पूरे जिले को सील नहीं किया गया है। आगरा और गौतम बुद्ध नगर जिले में सबसे ज्यादा 22 हॉटस्पॉट हैं। इसके बाद गाजियाबाद में 13, लखनऊ में 12 और कानपुर में 10 हैं। 


-गुजरात, संक्रमित 241: राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 55 नए मामले सामने आए। अहमदाबाद में 50, सूरत में 2, जबकि दाहोद, आणंद और छोटा उदेपुर में 1-1 मरीज मिला। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 241 हो गई। वडोदरा में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 7 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। ये सभी लॉकडाउन के दौरान स्थानीय मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे। 
- दिल्ली; संक्रमित- 669: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यहां रैपिड टेस्टिंग किट आ चुकी हैं। जल्द ही इनसे जांच शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इनसे सबसे पहले जांच हॉट स्पॉट, यानी उन इलाकों में होगी, जहां संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल 669 संक्रमित हैं। इनमें से 426 मरकज से संबंधित हैं। उधर, गौतम नगर में 2 महिला डॉक्टरों से उनके पड़ोसी द्वारा कथिततौर पर झड़प करने का मामला सामने आया है। सफदरजंग अस्पताल की इन डॉक्टरों का कहना है कि वे कॉलोनी में फल खरीद रही थीं, तभी आरोपी आया और उन्हें सोशल डिस्टेंस रखने की बात कहते हुए धक्का दे दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


-झारखंड; संक्रमित- 13: राज्य में गुरुवार को 9 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 5 मामले रांची के और 4 बोकारो के हैं। ये सभी पहले पॉजिटिव पाए गए लोगों के परिवार के सदस्य हैं।
-बिहार, संकमित- 51: राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। इनमें से सीवान में एक ही परिवार के 10 सदस्य हैं। राज्य में अब तक 4 हजार 699 मरीजों की जांच की गई है। कोरोना सक्रंमितों में से 15 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है।


-पंजाब; संक्रमित- 114: राज्य में गुरुवार को संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 6 एसएएस नगर (मोहाली) में और 2 मरीज लुधियाना में मिले हैं। इस बीच, अमृतसर सब्जी मंडी में लोगों को संक्रमण मुक्त करने के लिए एक डिसइन्फेक्ट टनल बनाई गई है। इसमें से गुजरने वाले सैनिटाइज हो जाते हैं। 


-छत्तीसगढ़, संक्रमित- 11: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को बताया कि राज्य में संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। कुल संक्रमितों में से 9 मरीजों की पहले ही अस्पताल से छुट्‌टी हो चुकी है।